ELON MUSK FACT IN HINDI 

नमस्ते दोस्तों ELON MUSK का नाम 2021 से उनका नाम चर्चित हो रहा है ऐसा इस लिए हुआ की उनकी TESLA कंपनी के शेर की प्राइस में काफी बढ़ोतरी हुई थी और उनका नाम अमीरो की सूचीमे सबसे पाहे आगया था. जब TESLA कंपनी का बुरा वक्त चल रहा था तब ELON MUSK ने APPLE कंपनी को बेचने का मन बना लिया था तब APPLE के CEO ने इसे लेने से इनकार कर दिया था. आज टेस्ला कार कंपनी एप्पल से ज्यादा बड़ी है. इस ब्लॉग की मदद से ELON MUSK के बारे में AMAZING FACTS जानने वाले हे मेरा नाम है राहुल चलिए शुरू करे। 


ELON MUSK FACTS 

    1. ELON MUSK ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही BLASTER नामक गेम का अविष्कार किया था. जिसे PC & OFFICE TECHNOLOGY COMPANY को 500 डॉलर में बेचा था.
    2. एलोन मस्क अपने स्ट्रगल के दिनों में हॉट डॉग और संतरे खाकर रहते थे.
    3. एलोन मस्क 31 साल बाद 2002 अमेरिकी नागरिक बने.
    4. एलोन मस्क ने तीन बार शादी की है.
    5. मस्क की पहली कार का नाम McLAREN F1 थी. जो 1999 में लिया था. कार का मेंटेनस का खर्च न उठाने की वजह से उन्होंने कार बेच दी.
    6. एलोन मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर ZIP2 नामक SOFTWARE कंपनी की शुरुआत की थी. यह SOFTWARE  हमे लोकेशन ट्रेस करने में मदद करता था.
    7. COMPAQ कंपनी ने ZIP2 कंपनी को मिलियन डॉलर में ख़रीदा था.
    8.  जब वे कॉलेज में थे तब पैसे बचने के लिए 1 डॉलर से भी कम खर्च करते थे। 
    9. एलोन मस्क ने 'IRON MAN 2'  फिल्म में कैमीओ भी किया हे. 
    10. एलोन मस्क PAYPAL के सह-संस्थापक भी रह चूक थे. PAYPAL के जरिए इन्होने काफी INCOME की लेकिन TESLA और SPACE-X कंपनी शुरू करने के बाद असली प्रसिद्धि मिली।
    11. 1995 में वे STANFORD UNIVERSITY, कैलिफ़ोर्निया चले गए थे.लेकिन कॉलेज के 2 दिन जाने के बाद उन्होंने पठाई छोड़ दी थी.
    12. एलोन मस्क को नई चीजे सिकने का बहोत शोक हे. शुत्रो के अनुसार वे दिन के 10 - 12  घंटे किताब पढ़ने में बिताते है.

DISCRIPTION     

दोस्तों उम्मीद है की आपको  ELON MUSK के बारे में रोचक तथ्य ये पोस्ट पसंद आयी होगी और कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करना मत भूलना. तो चलिए फिर मिलते हे नए टॉपिक के साथ. जय हिंद , वंदे मातरम

धन्यवाद ,