carryminati FACTS SEENhindi

नमस्ते दोस्तों carryminati एक YOUTUBER है. ये TIKTOK V/S YOUTUBE पर चल रहे विवाद पर  'THE END'  वीडियो बना के डाला था और वो वीडियो इतना वायरल हुआ की कुछ ही दिनों में MILLION OF VIEWS आ गए थे और उनका चेंनेल भी तेजी से GROW होने लगा. हालाकि ये वीडियो YOUTUBE POLICY के विर्रुद्ध था. इस लिए इस वीडियो को YOUTUBE  PLATEFORM से हटादीया गया. दोस्तों carryminati महज 21 साल के ही है. इतनी काम उम्र में उन्होंने काफी उपलब्धिया हासिल की है. उनकी चेनेल 3 करोड़ सब्सक्राइबर क्रॉस कर चुकी है. उनके बारे में और जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा देखे। मेरा नाम राहुल है चलिए शुरू करे.

CARRYMINATI


FACTS ABOUT carryminati

    1. carryminati का असली नाम AJAY NAGAR है. 'carryminati'  उनके YOUTUBE चेनेल का नाम  है.
    2.  वे मजह 21 साल के है.उनका जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा में हुआ था. 
    3. उनके सब्सक्राइब 3,00,00,000 से भी ज्यादा है.
    4. वे भारत के टॉप-टेन  YOUTUBER की सूचीमे सबसे पहले स्थान पर आते है.
    5. उन्होंने bhuvan bum जाने माने यूटूबर के साथ rost वीडियो बनाया और ये वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो से अलग पहचान मिली थी.
    6. carryminati हर महीने 25 LAKH से भी ज्यादा कमाते है. वे साल में 2 करोड़  से भी ज्यादा की कमाई करते है.
    7. carryminati  की TOTAL INCOME 29 करोड़ रुपये है.
    8. ROST VIDEO बनाने की शुरुआत सबसे पहले carryminati ने ही की है.
    9. carryminati का THE END वाला वीडियो इतना वायरल हुआ की कई रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
    10. महज 11 साल की उम्र में ही 'Steal The Fearzz' नाम का चैनल शुरू किया था.
    11. carryminati ने YALGAAR नाम का वीडियो बनाया था जो की महज 18 घंटे में ही 27 MILLION से भी ज्यादा views आये थे.
    12. carryminati के पास यूट्यूब से 6 पुरस्कार मिले है.जिसमे 2 silver play button, 2 goldan play button, और 2 daymand play button भी शामिल है 
    13. carryminati एक लोकप्रिय यूटूबर है.
    14. carryminati 10 साल से यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे है.
    15. carry एक कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट है.
    16. वे बचपन से ही गेम खेलने के शौखिन हे.
    17. उनके पास  carristlive नाम की चैनल है. वह 2-3 घंटे लाइव मैच खेलते है और अपने FAN'S  के साथ बात करते है.
    18. carristlive चेंनेल पर भी 9 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है 
    19. पुलवामा अटेक में शहीद हुए जवानो को carry ने 1.5 LAKH रुपये  दिए थे.
    20. इन्होने यूट्यूब में करियर बनाने के लिए अपनी पठाई छोड़ दी थी.

DISCRIPTION     

दोस्तों उम्मीद है की आपको YouTuber carryminati के बारे में रोचक तथ्य FACTS#4 ये पोस्ट पसंद आयी होगी और कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करना मत भूलना. तो चलिए फिर मिलते हे नए टॉपिक के साथ. जय हिंद , वंदे मातरम

धन्यवाद ,