CHAINA COUNTRY FACTS

दोस्तों अगर आप चीन में हे और आपको जेल हुई हे तो आप पैसे देके किसी और को जेल में रख सकते हे. आप चीन गुमने गए हे और आप अकेले बोर हो रहे हे तो आप गर्लफ्रेंड रेंट पे ले सकते हो. ऐसे चीन के बारे में  AMAZING FACT  जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा देखे। मेरा नाम राहुल हे चलिए शूरू करे


by SEENhindi

चीन के रोचक-तथ्य 

  • एक ऐसा अनुमान लगाया है की 2025 तक चीन में NEWYORK जैसे 10 शहर होंगे.
  • चीन ने जायंट पांडा प्रजाति को लीज पर लिया है. और इसके बच्चो पर भी चीन का ही हक़ मना जायेगा। ये प्रजाति कही मिलती है तो समज लीजिये की इस पर चीन का हक़ हे.
  • चीन में आप WHATSAPP,FACEBOOK,INSTAGRAM  इत्यादि ऍप्लिकेशन वह नहीं चलेंगे। ये सारी ऍप्लिकेशन बैन हे.
  • विश्वका सबसे लम्बा ट्रैफिक जाम चीन में हुआ था. इसे क्लीन करने में १० दिनों का समय लगा था. और यह 100km लम्बा था.
  • चीन के एक लड़के ने I-PHONE लेने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.
  • चीन के आमिर लोग अपने बदले किसी और को जेल भेज सकते हे. 
  • चीन के लोगो की खरीद ने की क्षमता अमेरिका से ज्यादा है. इसकी वजह से चीन के पास सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था है.
  • अंग्रेजी बोलने वालो की संख्या अमेरिका से ज्यादा चीन में हे.
  • चीन में एक ऐसी WEBSITE हे.जहा आप GIRLFRIEND रेन्ट पर ले सकते हो. एक हफ्ते का रेन्ट 2 हजार तक हो सकता है.
  • IKEA  दुनिया का बड़ा फर्नीचर स्टोर है. अगर आप चीन में हे तो आप IKEA  स्टोर पर जाके  बेड पर आराम कर सकते है.
  • अगर आप को चीन में एयर बलून की शेर करने का मौका मिले तो तो यांगशुओ शहर खूबसूरत नजारा  है. 
  • चीन में चिडियो के गोसले से बने शूप की मांग बहोत हे. इसे 'इटेबल बर्ड नेस्ट' शूप और 'स्विफ्लेट' भी कहते हे.ये शूप इतना महंगा आता है की 1.5 लाख प्रति किलो इसकी कीमत हे.
  • चीन की पूरी आबादी एक लाइन लगाकर आपके सामने से गुजरे तो आपके जीवन काल में वो लाइन ख़त्म नई होगी।
  • चीन में ऐसी बहोत सारी गगन-चुम्बी इमारते है. जिसमे कोई आता-जाता नाइ हे वीरान पड़ी है. फिर भी नई बिल्डिंग बनने का काम जोरो-शोरो से चलता है.चीन में हर साल एक नया शहर बनता है.  

DISCRIPTION     

दोस्तों उम्मीद है की आपको चीन के चौकाने वाले रोचक तथ्य ये पोस्ट पसंद आयी होगी और कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करना मत भूलना. तो चलिए फिर मिलते हे नए टॉपिक के साथ. जय हिंद , वंदे मातरम

धन्यवाद ,