दोस्तो मोबाइल का इस्तमाल आज के समय में  तो हम  सभी करते है.एक तरह से मोबाइल हमारी जरूरत बन गया है। काफी हद तक हमारे काम को आसान बनाता है। पर कहते है ना हर सिक्के के दो पहलू होते है। वैसे मोबाईल के नुकसान भी है।  तो आज हम इसी नुकसान के बारे में बात करने वाले है। नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम राहुल है। चलिए स्टार्ट करते है.[ मोबाइल फ़ोन से होने वाले नुकसान ]

मोबाइल के नुकसान 






* मोबाइल फ़ोन से होने वाले नुकसान

— ज्यादा मोबाइल देखने से हमारी आंखे ड्राय होती है। आंखो के नीचे डार्क सर्कल पड जाते है। हमारी आंखो का फॉक्स ठीक तरह से नई हो पता। और आंखो पे चश्मा लगने के चांसिस  भी बड जाते है।

— मोबाइल एक एडिक्टेड डिवाइस है। जो हमे बार बार उसकी ओर आकर्षित करता है। जब हमारे पास मोबाइल न हो तो हम नर्वस फील करते है।

— मोबाइल का ज्यादा इस्तमाल हमे शारीरिक और मानसिक तौर पे कमजोर करता है। 

—मोबाइल का रेडिएशन शरीर के लिए हानि कारक होता है। इसका ज्यादा इस्तमाल कैंसर जैसी बीमारी का कारण बनता है।

— मोबाइल की ब्लू लाइट हमारे आंखो के लिए हानि कारक होती है। देर रात तक मोबाइल चलाने से हमे नींद कि कमी होने लगति हे.

一मोबाइल से हमारे socity के बच्चे पर बहोत बुरा असर पड़ता है. पढ़ाई से डिस्ट्रैक होके पोर्नोग्राफी जैसी फिल्मे देखने में समय बर्बाद करते है.

一 PUBG,FREE FIRE, TEEN PANTI जैसे पॉपुलर गेम्स को खेलके हमारे देश के युवा अपना टाइम और एनर्जी वेस्ट करते है 

一 मोबाइल फ़ोन आने के बाद हमारे फ्रेंड और फॅमिली के प्रति प्रेम  काम होते जा रहा है. 

一 बच्चे खेलकूद में कम और वीडियो गेम्स में ज्यादा समय देते हे. इससे शारीरिक विकास भी ठीक तरह से नहीं हो पता।   
  

DISCRIPTION     

दोस्तों उम्मीद है की आपको मोबाइल फ़ोन से होने वाले नुकसान ये पोस्ट पसंद आयी होगी और कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करना मत भूलना. तो चलिए फिर मिलते हे नए टॉपिक के साथ. जय हिंद , वंदे मातरम

धन्यवाद ,