दोस्तों अक्सर हमारे मन मे खयाल आता है की लैपटॉप और कंप्यूटर में क्या अंतर है. दोनों का काम करने का तरीका एक ही हे. तो कंपनी या लैपटॉप और डेस्कटॉप अलग अलग क्यों बनती है. डेस्कटॉप अच्छा की लैपटॉप अच्छा? तो चलिए आज हम जानते है की  लैपटॉप और डेस्कटॉप में क्या अंतर है [ diffrence of  laptop vs desktop ? ] हेलो दोस्तों मेरा नाम राहुल हे चलिए Start  करे.

लैपटॉप और डेस्कटॉप में अंतर

https://seenhindi.blogspot.com/2021/05/diffrence-of-laptop-vs-desktop.html
by SEENhindi

लैपटॉप 

  • लैपटॉप की साइज छोटी होती है. 
  • लैपटॉप का वजन में हल्का  होता है.
  • हल्का होने की वजह से हम कही भी ले जा सकते है.
  • छोटी सी बेग में भी आसानी से आ सकता है.
  • लैपटॉप में battery होती है.
  • लैपटॉप पर्सनल यूज़ में आता है.
  • डेस्कटॉप में CPU,MOUSE और KEYBORD इनबिल्ट आता है.
  • लैपटॉप PRICE में ज्यादा होता हे.  

डेस्कटॉप 

  • डेस्कटॉप की साइज लैपटॉप से ज्यादा होती है.
  • डेस्कटॉप वजन में भारी होता है.
  • डेस्कटॉप में CPU,MOUSE और KEYBORD अलग से होता है.
  • ये पावर से चलता है इसमें बैटरी नै होती.
  • पर्सनल यूज़ में कम और ऑफिस WORK में ज्यादा देखने को मिलता है.
  • वजन में भारी होने की वजह से एक ही स्थान पर स्थायी रखना पड़ता है.
  • डेस्कटॉप हमें काम PRICE में मिल जाता है.
 लैपटॉप और डेस्कटॉप का काम एक ही हे पर ऊपर बताये गए diffrence की वजह से अलग करता है. इसके आलावा ज्यादा कोई फर्क नै हे. अगर आप कोई नया लैपटॉप या डेस्कटॉप लेने की सोच रहे है की दोनों ही सही हे.आप अपने बजट और चॉइस के हिसाब से ले सकते हो.

discription 

उम्मीद है की आपको  लैपटॉप और डेस्कटॉप में क्या अंतर है ? पोस्ट पसंद आयी होगी और कुछ नया सिखने को मिला होगा।  लैपटॉप और डेस्कटॉप में क्या अंतर है ?  रिलेटेड सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करना मत भूलना। तो चलिए फिर मिलते है एक नए टॉपिक के साथ जयहिंद, वंदे मातरमू 

धन्यवाद,