COMPUTER क्या है ?

कंप्यूटर एक मशीन है. हमारा काम कम समय में और तेज गति से करता है.कंप्यूटर एक मानव निर्मित मशीन है."COMPUTER" एक इंग्लिश शब्द से लिया गया है "COMPUTE ". "COMPUTE " का अर्थ "CALCULATION" यानि की गणतरी (गणना ) होता है.
    
COMPUTER KYA HAI


कंप्यूटर का फुल फ्रॉम क्या है ?

  • "COMPUTER" नाम एक शब्द से लिया गया है इस लिए कोई स्पेसिफिक फूल्फ्रॉम नै होता।
फिर भी कुछ लोग कंप्यूटर को "COMMON OPERATING MACHINE PURPOSELY USE FOR TECHNOLOGICAL AND EDUCATIONAL RESEACH" जानते है

  • COMPUTER

C - COMMON     [आम तौर पर]

O - OPERATING   [संचालित]

M - MACHINE     [मशीन]

P - PURPOSELY   [विशेष रूप से]

U - USE       [प्रयुक्त]

T - TECHNOLOGICAL   [तकनीकी]

E - EDUCATIONAL    [शिक्षात्मक]

R - RESERCH     [अनुसंधान]

COMPUTER का काम क्या होता है ? 

कंप्यूटर का काम सिर्फ तीन  चीजे करना होता है.

  1. डेटा को लेना जिसे हम "INPUT" कहते है.  
  2. डेटा को चलना जिसे हम "PROCESSING" कहते है.
  3. डेटा को निकाल ना और सेव करना जिसे "OUTPUT" कहते है.


कंप्यूटर यूजर के "INPUT" को लेता है. यूजर के निर्देशों के अनुसार "PROCESS" करता है. "OUTPUT" के माध्यम से यूजर को दिखता है

 

COMPUTER का परिचय 

कंप्यूटर के अंदर कई सारे कंपोनेंट्स होते है. हमें पता नई होता की इसका इस्तेमाल कहा होता है. हम कुछ मैन कंपोनेंट्स के बारे में जानते है.



  • RAM - [ RANDOM ACCESS MEMORY ]

RAM का फुल फ्रॉम RANDOM ACCESS MEMORY होता है. RAM शॉर्टटर्म मेमोरी है. शार्ट टर्म मेमोरी होने के कारन लाइट या कंप्यूटर बंद होने से  सारा डाटा स्क्रप्ट [DELETE] हो जाता है. इस लिए हमें डेता को सेव करना पड़ता हे. सेव किया हुआ डेट "HARD DRIVE" में स्टोर हो जाता हे और लम्बे समय तक चलता हे.
 

  • HDD - [ HARD DISK DRIVE ]

"HARD DRIVE" एक डिस्क है. जो कंप्यूटर के डेटा और फाइल को SAVE  कर के लम्बे समय तक STORE करता हे.

  • MOTHERBOARD

"MOTHERBOARD" एक पतली प्लेट की तरह दिखती है जिसे हम सर्किट कहते हे. वे प्रिंट की गयी हुई सर्किट होती हे. जो RAM,PROCESSOR,USB PORT इत्यादि सारी चीजे को जोड़कर एक SYSTEM बनता है. साडी चीजे DIREC या INDIRECT रूप से CONNECT हुई होती हे.

  • PROCESSOR / CPU [ CONTROL PROCESSING UNIT ]

"PROCESSOR" MOTHERBOARD के ऊपर लगा हुआ होता हे. उसका काम TASK को RAM में चलना होता हे. "PROCESSOR" की स्पीड जितनी ज्यादा होगी उतनाही ज्यादा TASK  को जल्दी चला पायेगा। CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है.

  • PCI [ PERIPHERAL COMPONENT INTERCONNECT ] 
COMPUTER में एक्स्ट्रा SLOT दिए गए होते है जो हमारी जरुरत के हिसाब हम कनेक्ट कर के बड़ा सकते हे या ADD कर सकते हे. इसे कंप्यूटर की भाषा में PCI [ PERIPHERAL COMPONENT INTERCONNECT ] कहते हे. पुराने कंप्यूटर को ADVANCE करने के लिए USE कर सकते हे.

- NETWORK CARD  

- VIDEO CARD 

- SOUND CARD 

- BLUETOOTH CARD 

  • HARDWARE / SOFTWARE
कंप्यूटर के सारे फिसिकल पार्ट्स को हम "HARDWARE" कहते है. उदा - माउस, कीबोर्ड, सीपीयू , कंप्यूटर, ये हार्डवेयर होते हे.
 "SOFTWARE" एक SYSTEM CODE  है जो APPLICATION को चलता है. ये ड्राइव में स्टोर होता हे. उदा - WEB BROWSER, MS OFFICE, EXCLE ये SOFTWARE होते हे.

COMPUTER का उपयोग कहा होता हे ?

 कंप्यूटर का इस्तेमाल हम हर फिल्ड में करते हे. कंप्यूटर हर काम को तेज गतिसे और अचे तरीके से करता हे. कुछ फिल्ड बताऊंगा जिसमे कंप्यूटर का इस्तेमाल होता हे.

  • विज्ञान [ SCIENCE ] के क्षेत्रमे
"SCIENCE" की बदौलत कंप्यूटर का अविष्कार हुआ था. और आज कंप्यूटर विज्ञान को तेज गतिसे आगे ले जारहा हे. चीजों को ढूढता और सही तरीके से दीखता है. RESERCH CENTER, RESERCH LAB इत्यादि में कंप्यूटर इस्तमा होता हे.

  • FACTORY / BUSINESS के क्षेत्रमे 
फैक्ट्री में पहले के मुकाबले में ज्यादा "PRODUCT" बन रहा हे.ये कंप्यूटर की बदौलत ही संभव हुआ हे. फैक्ट्री में COMPUTERISE रोबोट काम करते है. ये कम डाम में ज्यादा प्रोडक्ट बनाते हे. स्टॉक को अछि तरीके से मेन्टेन करते हे और वे ऑफिस इत्यदि में  देखने को मिलता हे.

  • शिक्षा [ TEACHING ] के क्षेत्रमें 
नई नई चीजे सिख ने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होता हे. स्टूडेंट्स घर बैठे पढ़ सकता हे. कंप्यूटर ने शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाई  है. कई स्टूडेंट्स टूशन क्लास की फीस अफ़्फोर्ड नै कर सकते उनके लिए बहोत हेल्पफुल हुआ है. स्टूडेंट, टीचर, स्कूल और यूनिवर्सिटी के ऑफिस में कंप्यूटर देखने को मिलते हे.

  •  हॉस्पिटल [MEDICAL ] के क्षेत्रमें 
मेडिकल में कंप्यूटर के बदौलत से इंसान के शरीर पर नजर राखी जा सकती हे. हॉस्पिटल में इस्तमाल किये जाते X-REY MACHINE, SONOGRAPHY MACHINE, OPERATION THEATER इस्तेमाल किये जाते MONITOR ये सब कंप्यूटराईस मशीन हे. 

  • DEFENCE SECURITY के क्षेत्रमें 
सेना में इसका इस्तेमाल SECURITY DEFENCE में काम आता हे. राडार, टेंक, जेट विमान इत्यादि में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता हे. कंप्यूटर को एडवांस होने से ये संभव हो पाया हे.

COMPUTER  के लाभ और हानि 

किसीभी सिक्के के दो पहेलू होते हे. वैसेही कंप्यूटर में कई सरे फायदे है तो कई नुकसान भी हे. जैसे की कंप्यूटर हमारा काम आसन तो हुआ हे पर उसे प्राइवेसी की प्रॉब्लम भी खड़ी हुई. निचे मेने फायदे और नुकसान के बारेमे बताया हे.

कंप्यूटर के फायदे
  • STORAGE CAPACITY 
कई सारे डेटा को हम एक छोटेसे "DEVICE" में स्टोर कर सकते हे. कोई कंपनी के सर्वर पर भी रख सकते है. हमारे डेटा खोजाने का दर रहता नई हे.   
तेन कर सकते हे 
  • ENTERTAINMENT 
कंप्यूटर की मदद से हम MOVIE, VIDEO और SONG देख सकते है. हमारे मन मुताबिक ENTERTAINT कर सकते हे. TELEVISION, SMART PHONE और COMPUTER की मदद से हम देख सकते हे.

  • SAVE TIME  
कम्प्यूटर के आने से हमारा काम करने का तरीका बदल गया हे. हमारा काम आसान बन चूका हे. इसलिए हम काम जल्दी कर सकते हे हमारा ज्यादातर समय वास्ते करने से बचते हे.
  • SPEED 
दिन ब दिन कंप्यूटर एडवांस होते जा रहे हे. ऐसे में उसकी SPEED में काफी बढ़ोतरी होती हे. SPEED ज्यादा होने की वजह से हम ज्यादा काम कर सकते हे. और चीजे सही तरह से मैनेज कर सकते हे.
  • ACCURACY 
कंप्यूटर "ACCURNCY" के मामले में जाने जाते हे. कंप्यूटर के आलावा सटीक जानकारी सायद ही कोई दे सकता हे. कंप्यूटर से गलती होने की संभावना ना के बराबर होती हे.

कंप्यूटर के  नुकसान 

  • NO INTELLIGENCY     
कंप्यूटर एक मशीन हे. तो उसे कमांड देने होते हे वे खुद काम नै कर सकता हे. वे इंसान के निर्देशों का पालन करता हे.  
  • HACKING / VIRUS ATTACK 
"VIRUS" एक ऐसा प्रोग्राम होता हे. जो हमारे कंप्यूटर सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर सकता हे.  कंप्यूटर का  UNAUTHORISED ACCESS या कण्ट्रोल होने कों "HACKING" कह सकते हे.

VIRUS को E-MAIL,USB और WEB SITES से हमारे सिस्टम हे आता है
  • SYBER CRIME  
SPAM MAIL, FISHING, HACKING से आपकी निजी जानकारिया आपकी सहमति के बिना लेना SYBER CRIME का हिस्सा हे.
  • UNEMPLOYMENT 
कप्यूटर की कार्य करने की क्षमता तेज होती है. एक साथ कई सारे काम कर सकता है. इस वहज से बेरोजगारी की समस्या बढ़ती रहती हे. ऐसे कई सारे SECTOR है जो की कंप्यूटर को ज्यादा महत्व दिया जाता हे. 

FUTURE 

जेसे जेसे हम भविष्य में आगे  बढ़  रहे हे. वैसे हमारे कंप्यूटर भी "ADVSNCE" होते जा रहे हे.नई नई तकनीक का अविष्कार होता है. पहले की मुकाबले में कंप्यूटर पतले और छोटे होते जा रहे हे. हम उसे कही भी ले जा सकते 
हे.

"FUTURE" में हमें मॉडर्न "TECHNOLOGY LESS" कंप्यूटर देखने को मिलेंगे जो की हमारे आँख, मुँह और हाथ के इशारे पर काम करते होंगे. कंप्यूटर को खुद से डिसीजन लेके काम करने लायक बनाया जा रहा है. इस काम में "ARTIFICIAL INTELLIGENCE" की अहम् भूमिका है.



TYPES OF COMPUTER 

कंप्यूटर का नाम सुनतेही हमारे दिमाग में MONITOR, MOUSE, KEYBORD का द्रश्य आता है. कंप्यूटर कई प्रकार के होते हे.SMART PHONE, TELEVISION, ATM, PRINTER इत्यादि ये सभी कंप्यूटर हैमगर इनके काम करने का तरीका अलग अलग है. आपके KNOWLEGE के लिए कुछ प्रकार निचे बताये है.

  • DESKTOP 
"DESKTOP" का इस्तेमाल ऑफिस घरो के PERSONAL काम में आता है. इसे हम कही ले जा सकते नहीं है. MONITOR, MOUSE, KEYBORD, CPU ये सभी पार्ट्स मिलकर DESKTOP का निर्माण करते है. 
  • LAPTOP 
LAPTOP काम वेइट से जाना जाता है. इसे आसानी से कही के जा सकता है. ये "BATTRY POWERD" होते है.
फोल्डेबल होने की वजह से आसानी से बैग में भी हम रख सकते है.
  • SMART PHONES 
SMART PHONES इतने छोटे होते है की इसे पॉकेट में भी रख सकते है. इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी होने के कारन ऐसे और ज्यादा एडवांस बनता है. इसे हम मिनी कंप्यूटर कह सकते है.
  • TELEVISON [ TV ]
TELEVISON मे भी कम्प्युटेरिसे पार्ट्स होते है. अभी के टीवी  "SMART TV" बन गए है. इस में एप्लीकेशन इनस्टॉल, वीडियो डाउनलोड इत्यादि चीजे हम कर सकते है. इसमें "INTERNET CONNECTIVITY" भी उपलब्ध होती है.

 discription

दोस्तों उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी और कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करना मत भूलना. तो चलिए फिर मिलते हे नए टॉपिक के साथ. जय हिंद , वंदे मातरम

धन्यवाद ,