आज के ब्लॉग के माध्यम से हम जाने गए की BLUTOOTH क्या है(ब्लूटूथ का उपयोग). हम BLUTOOTH को कहा इस्तमाल कर सकते है.BLUTOOTH हमें कितनी हेल्प करता है.(BLUTOOTH IN HINDI) ब्लूटूथ को कितनी चीजों के साथ कनेक्ट कर सकते है. BLUTOOTH की रेंज कितनी होती है. ब्लूटूथ को हम HOME THEATER में कनेक्ट कर सकते है. से जुडी साडी जानकारी हम इस पोस्टमाई कवर करेंगे। WHAT IS BLUTOOTH

BLUTOOTH क्या है ?

ब्लूटूथ एक ऐसी टेक्नोलॉजी है की वो डाटा ट्रांसफर का काम करता हैं | वे कोई भी चीज़ को आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकता है. उसे वायर लेस टेक्नोलॉजी भी कहाजाता है. ब्लूटूथ की लॉ फ्रेकवंशी के कारन बड़ी फाइल को ट्रांसफर करने के लिए उसे  युस  में नहीं लेते। लेकिन होम थिएटर स्पीकर को बजने के किये लोग आज भी ब्लूटूथ को युस करते है.आजभी ब्लूटूथ एयरफ़ोने,लैपटॉप,टेबलेट,स्मार्टफोन, होम थिएटर इत्यादि में यूज़ किया जाता है 

BLUTOOTH के फीचर ?

  • ब्लूटूथ पावर कम यूज़ करता है. 
  • ब्लूटूथ 2.4 GHZ पर काम करता है. 
  • ब्लूटूथ की रेंज मिनिमम १ मीटर और मैक्सिमम 100 मीटर तक होती है.
  • ब्लूटूथ के बहोत सारे वर्जन है पर V5.0 को बहोत बहेतर तरीके से बनाया गया है.

ब्लूटूथ डिवाइस को किसने बनाया?

  • ब्लूटूथ स्पेशल इंट्रेस्ट ग्रुप ने मिलकर बनाया था.
  • ब्लूटूथ को 7 मई 1989 को परिचित करवाया था.

ब्लूटूथ डिवाईस कैसे कनेक्ट करे?

  1. पहले दोनों डिवाइस ब्लूटूथ को ऑन करे 
  2. फिर PAIR का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे 
  3. अगर आपका PAIR कम्पलीट होगा तो आपका डिवाइस कनेक्ट हो जायेगा। .